श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने कल 204 परिवारों के चेहरे पर रौनक ला दी। मौका था नगरपालिका द्वारा 148 आवासीय पट्टो और 56 कृषि भूमि के वितरण था। युवा पार्षद विक्रमसिंह शेखावत ने बताया कि कल नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी कुंदनसिंह देथा द्वारा 204 पट्टा धारकों को उनके पट्टे दिए गए। शेखावत ने बताया कि नगरपालिका द्वारा लगातार पट्टे जाडी किये जा है। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद अरुण पारीक, जगदीश गुर्जर, रजत आसोपा, वेद प्रकाश सारस्वत, पं. गोपाल शास्त्री, रोशन अली छींपा, महेंद्र राजपूत, श्री किशन नाई, श्रवण प्रजापत, कन्हैयालाल गुरावा उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल