Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

204 परिवारों के चेहरे पर आई रौनक, नगरपालिका ने वितरित किये पट्टे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने कल 204 परिवारों के चेहरे पर रौनक ला दी। मौका था नगरपालिका द्वारा 148 आवासीय पट्टो और 56 कृषि भूमि के वितरण था। युवा पार्षद विक्रमसिंह शेखावत ने बताया कि कल नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी कुंदनसिंह देथा द्वारा 204 पट्टा धारकों को उनके पट्टे दिए गए। शेखावत ने बताया कि नगरपालिका द्वारा लगातार पट्टे जाडी किये जा है। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद अरुण पारीक, जगदीश गुर्जर, रजत आसोपा, वेद प्रकाश सारस्वत, पं. गोपाल शास्त्री, रोशन अली छींपा, महेंद्र राजपूत, श्री किशन नाई, श्रवण प्रजापत, कन्हैयालाल गुरावा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!