Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सोमवती अमावस्या के दिन हुए धार्मिक अनुष्ठान, गौशालाओं में लगा लापसी का भोग, हुआ वृक्षारोपण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 जुलाई 2023। कल हरियाली सोमवती अमावस्या के दिन श्री करणी गौशाला मोमासरबास में गौमाता के लिये एक क्विंटल लापसी का भोग लगाया गया। गौसेवी संदीप कायल ने बताया कि आज गौशाला में सभी गौवंश के लिए लापसी बनाई गई जो गौशाला के गौवंश और आजाद गौवंश को भी खिलाई गयी। लापसी बनाने में ओमप्रकाश सिद्ध, विष्णु कायल, किसन तिवाड़ी, मालदास स्वामी ने सहयोग किया।

हरियाली अमावस्या : कोटासर गौशाला में लगाएं 121 पौधे, गौ माता को लगाया लापसी प्रसाद का भोग

हरियाली अमावस्या के मौके पर कोटासर गांव के करणी गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत बीकानेर से आए पर्यावरण प्रेमी रमेश चंद्र बोहरा, भूपेन्द्र सिंह,दीपक पुरोहित व अन्य अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पूरे गौशाला परिसर में 121 पौधे लगाए। गौशाला परिसर में आयोजित सामूहिक हवन में श्रद्धालुओं ने घी-खोपरों की आहुतियां दी। इस मौके पर गौ भक्त शिवरतन सोमाणी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी, गोवर्धनराम सुथार, मूलाराम सारण के सहयोग से गौ माता के लापसी प्रसाद का भोग लगाया गया। इस दौरान दुलचासर के मास्टर देवीलाल छरंग, जेठाराम सूथार, मालाराम सुथार, राजू सिंह पड़िहार, बद्री प्रसाद सुथार, दुसारणा के कमलेश धामू, राजाराम बिश्नोई, दैनिक भास्कर संवाददाता विनोद सारस्वा, थार मीडिया के असगर अली, गौशाला कमेटी के मालाराम सारण, मूलाराम सारण, अमर सिंह पड़िहार, हरि सिंह चौहान, ओम सिंह भाटी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!