श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 जुलाई2023। श्रीडूंगरगढ़ के पंचायत समिति वीसी हॉल में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आज उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान श्रीडूंगरगढ़ के भाजपा पार्षद विनोदगिरी गुसाईं ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में निवास कर रहे गाड़िया लोहार जाति समुदाय के परिवार निवास करते है जिनके पास निवास करने एवं बसने के लिये पट्टाशुदा भूमि नहीं है। इन लोगो के पास कृषि भूमि नहीं है। यह समुदाय घुमंतू समुदाय की श्रेणी में आता है। इनकी गाड़ी ही इनका घर होती है। लगभग 35 वर्ष पूर्व कुछ परिवारो को सरकार द्वारा पट्टे आवंटित किये गये थे लेकिन अब वो जगह पर्याप्त नहीं है। वर्तमान में श्रीडूंगरगढ़ में इस समुदाय के 50 परिवार बसते है जो स्थायी आवासहीन है। ऐसे परिवारों को पट्टे और भूमि जारी की जाए।
नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में स्थित ख.न. 982, 996 व 1025 की भूमि किस्म / खातेदारी अधिकार परिवर्तित कर पालिका के नाम दर्ज करने का ज्ञापन भी जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को दिया गया।
नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ की पेराफेरी क्षेत्र में स्थित खसरा नंबर 118, 119, 561, 721, 724, 726 नम्बर खसरे वन विभाग एवं कई खसरे बीड़ भूमि के नाम दर्ज है। अब श्रीडूंगरगढ़ की आबादी लगातार बढ़ रही है। इसलिए बढ़ते आबादी क्षेत्र को देखते हुए इन खसरों को आबादी क्षेत्र घोषित किया जावे।













अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश