Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 98 आरपीएस का हुआ तबादला

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 जुलाई 2023। विधानसभा चुनाव नजदीक है और सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी हैं। चुनावी साल में पुलिस महकमें में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। अब 98 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। गृह विभाग ने बुधवार देर रात 98 आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। खास बात ये है कि राजधानी जयपुर में 6 अधिकारी बदले गए है। नई लिस्ट में जेडीए प्रवर्तन अधिकारी का भी तबादला हुआ। अब धर्मेंद्र यादव को मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी लगाया गया है वही देवानंद को अभय कमांड सेंटर से पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल लगाया और दीपक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और प्यारेलाल शिवरान को सीआईडी सीबी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लगाया। बता दें कि चुनावी साल में ये दूसरी बार है जब एक साथ करीब 100 आरपीएस अफसरों को इधर-उधर किया गया है। इससे पहले 29 मई को पुलिस महकमें में 142 आरपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए थे।

error: Content is protected !!