Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जनसुनवाई में छाये रहे नगरपालिका और जलदाय विभाग के मुद्दे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 जुलाई 2023। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आज उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति के वीसी हॉल में सम्पन्न हुई।

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आज 39 परिवाद लिखे गए जिनमे सबसे अधिक नगरपालिका और जलदाय विभाग के रहे।जिला कलेक्टर कलाल ने नगरपालिका को 50% पेंडेंसी के लिए लगाई लताड़, चार्जशीट देने की बात कही।

पार्षद रजत आसोपा ने वार्ड 35 की जल व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया। आसोपा ने बताया कि वार्ड में पानी की सप्लाई ठेकेदार द्वारा नियमित नहीं की जा रही है। ठेकेदार की लेबर अपनी मनमानी करते है और नियमित सप्लाई नही देते है।

कस्बे के हरिप्रसाद सिखवाल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया कि नगरपालिका के सफाई के प्रति लापरवाह है और आवारा पशुओ से मुख्य बाजार में आमजन में भय बना रहता है। मुख्य बाजार, हॉस्पिटल के पास, बैंक के पास बिना बारिश ही कीचड़ भरा पानी पड़ा रहता है।

नगरपालिका के प्रति आमजन ने कई शिकायतें की।

error: Content is protected !!