Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़ के पत्र का उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दिया जवाब, प्राथमिकता के आधार पर बनेंगे आरयूबी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 जुलाई 2023। भाजपा के नेता और पूर्व जिलापरिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने उत्तर-पश्चिम रेलवे को पत्र लिखकर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जटिल समस्या बीकानेर से रतनगढ़ के बीच श्रीडूंगरगढ़ के गाँवो दुसारणा, पुन्दलसर, बिग्गाबास रामसरा, दुलचासर से सावन्तसर और बिग्गा से बीदासर के कटानी रास्तो पर आरयूबी बनाने की मांग की थी। जिसे उत्तर-पश्चिम वल्वे के मंडल इंजीनियर ने फ़िजिबल (संभावित) मानते हुए जाखड़ के पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि ये अभी रेवेन्यू के कटानी मार्ग है।यहां पर आरयूबी बनाया जा सकता है। उपरोक्त लोकेशनो पर आरयूबी का निर्माण निधि कि उपलब्धता व प्राथमिकता से कार्य करवाने की कोशिश की जाएगी।

 

error: Content is protected !!