श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के बहुचर्चित प्रकरण जिसमे एक नाबालिग छात्रा के परिजनों ने एक अन्य युवती पर नाबालिग का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज करवाया गया था।
उक्त प्रकरण में पांच दिनों तक परिजन और आम नागरिकों द्वारा पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ पर प्रदर्शन किया गया था। पुलिस ने उक्त प्रदर्शन में राजकार्य में बाधा, धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने, कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर 53 नामजद सहित लगभग 300 अन्यों पर मुकदमा दर्ज किया है
पुलिस ने उक्त सभी प्रदर्शनकारियों पर धारा भा.द.स. 1860 की धारा 147,149, 186, 188, 283, 295A, 298, 353 और 8बी में मुकद्दमा दर्ज किया है।
देखे सभी नामजद की सूची..
रणजीत सोनी, पवन सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी, सपना सोनी पत्नी रंजीत सोनी, अयोध्या सोनी पत्नी पवन सोनी, सीताराम पुत्र मालाराम सोनी, आशीष पुत्र सीताराम सोनी, श्याम सुंदर पुत्र पूर्णाराम पारीक, मोहित पुत्र रामअवतार सोनी धीरदेसर पुरोहितान, प्रदीप जोशी पुत्र जय किशन जोशी, महेंद्र राजपूत, विक्रम पुत्र नारायणदास स्वामी, नवरत्न राजपुरोहित तोलियासर, संतोष बोहरा पुत्र भंवरलाल बोहरा, भंवरलाल दूगड़, भैराराम डूडी, श्यामसुंदर जोशी, विवेक माचरा, आशीष जाड़ीवाल पुत्र मदनलाल जाड़ीवाल, जगदीश स्वामी पुत्र गोपाल दास स्वामी, बाबूलाल सुनार पुत्र नोरतमल सुनार, लकेश चौधरी पत्नी विकास चौधरी, संपत सारस्वत पुत्र तोलाराम सारस्वत, तोलाराम जाखड़, नारायण पुत्र भूराराम मोट, श्रवण सारस्वत पुत्र मांगीलाल सारस्वत समदसर, रामेश्वर लाल चोटिया, राधेश्याम जोशी, पवन कुमार सोनी, नरेंद्र डागा, ओम प्रकाश सोनी, राहुल दर्ज़ी पुत्र मनोज दर्ज़ी, जगदीश प्रसाद सोनी, नरेश सोनी, आनंद सोनी पुत्र पवन सोनी, रामनिवास, हरीश दर्जी, गोविंद सारस्वत, प्रवीण सेवग पुत्र बाबूलाल सेवग, गोपी राम मेघवाल, हेतराम डेलू, बाबूलाल पूरी पुत्र श्रवण पूरी, भैराराम सोनी, नवदीप जाखड़, मनोज सारस्वत पुत्र रामेश्वर लाल सारस्वत, दशरथ सिंह राजपूत, राजेंद्र स्वामी, अरुण पुत्र पवन सोनी, सनातन सोनी पुत्र रणजीत सोनी, मनीष सोनी लाम्बा, जगदीश राठी राकेश शर्मा, रामसिंह जागीरदार राजपुरोहित, ज्योति सोनी और अन्य।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर