श्रीडूंगरगढ़ लाइव 10 जुलाई 2023। सहीराम पुत्र मोहनराम जाट जैतासर ने अपने पिता के साथ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि जैतासर रोही में उसने अपना खेत काश्त किया हुआ है। 9 जुलाई को मेरे पिताजी खेत गए हुए थे तब दोपहर को करीब 3:30 बजे मेरे खेत पड़ौसी परमेश्वरलाल पुत्र निमाराम मेघवाल जैतासर और उसकी पत्नी दोनो जने हाथों में लोहे का भोला व लाठी लेकर नाजायज रूप से हमारे खेत के अन्दर घुस आये और मेरे पिताजी को गालियां निकालने लगे और धमकी देने लगे।उन्होंने मेरे पिताजी के साथ लाठी व धारदार हथियार से मारपीट की, आरोपी परमेश्वरलाल ने लोहे के भोले की धार की तरफ से मेरे पिताजी के सिर पर चोट मारी जिससे मेरे पिताजी के सिर में प्राणघातक चोट लगी और वो वहीं गिर गये तो दोनों जनो ने उनके साथ लात घूंसों से मारपीट की। मेरे पिताजी के शोर मचाने पर पड़ोस के खेत में खेत काश्त कर रहा राकेश पुत्र केशुराम जाट निवासी जैतासर भाग कर मौका पर आया और आरोपीगण को दकाला तो आरोपीगण मौके पर से धमकी देकर भाग गये। मेरे पिताजी ने फोन कर सारी बात बताई तो मैं घर परिवार के अन्य लोगों को साथ लेकर खेत की ओर गया जहां रास्ते में सामने से उक्त राकेश मेरे पिताजी को उंटगाड़ा से गांव की ओर ला रहा था। हम सभी मेरे पिताजी को गाड़ी से लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां मेरे पिताजी इलाज के लिए भर्ती है। मुकद्दमे की जांच वीरचन्द उपनिरीक्षक प्रोबेशन करेंगे।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर