Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शहर को हरा भरा करने की मुहिम के साथ शुरू हुआ वृक्षमित्रो का अभियान, कालू सड़क पर लगेंगे दो किलोमीटर तक पेड़

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 09 जुलाई 2023। कालू रोड पर शुक्रवार से प्रातः छह बजे से वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। पन्द्रह से अधिक वृक्षमित्र पेड़, वृक्ष रक्षण जाली तथा अन्य साजो सामान लेकर पहुंचे और बड़े उत्साह से नीम, सरेस आदि पेड़ लगाए। वृक्ष मित्र घनश्याम स्वामी के निर्देश पर सभी जनों ने बहुत सुन्दर कार्य किया।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में सड़क के दोनों ओर दो किलोमीटर तक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रति दिन 100 पेड़ ट्रीगार्ड सहित लगाकर इस लक्ष्य को सात दिन में पूरा कर लिया जाएगा। नगर के उदारमना पर्यावरण प्रेमी जनों ने इसके लिए धन उपलब्ध कराया है।

वृक्ष मित्र विनायक पारीक, गोपाल सारस्वत, द्वारका स्वामी, मनीष तावणियां, नरेंद्र स्वामी, भूपेश शर्मा, श्रवण प्रजापत, किशन शर्मा, सुनील पांडिया, द्वारकादास पटवारी, रवि पारीक, किशन पारीक की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए दुर्गनाथ गिरदावर, डाॅ चेतन स्वामी, पत्रकार राजेश शर्मा साथ रहे।

डॉ चेतन स्वामी ने बताया कि मेघवाल, नायक समाज के मुक्तिधाम, रामदेव मन्दिर और कालुबास जलदाय विभाग की भूमि पर भी पेड़ लगाये जायेंगे।

error: Content is protected !!