Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भाजपा मोमासर मण्डल ने बिजली की बढ़ी दरो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम JEN राकेश जी मीणा को ज्ञापन सौंपा।

श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज राज्य सरकार के खिलाफ, बढ़ी हुई बिजली दरो को वापस लेने और बढ़ाये हुए सरचार्ज, फ्यूल चार्ज को कम करने के लिए और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश जी पूनिया ओर बीकानेर जिला अध्यक्ष ताराचंद जी सारस्वत की अगुवाई में
मोमासर 132 GSS पर मुख्यमंत्री के नाम JEN  राकेश जी मीणा को ज्ञापन दिया


इस अवसर पर मोमासर मण्डल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन दिया गया. जिला बीकानेर देहात भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह सत्तासर, मण्डल उपाध्यक्ष लुणाराम नाई, मण्डल OBC संयोजक जीतेन्द्र सैनी, मण्डल मीडिया प्रभारी पवन कुमार सैनी, मण्डल मंत्री भुपनाथ लाखनसर, मोमासर पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुभाष कमलिया, गौरीशंकर खटीक, हरी सारण, सीताराम नाई, डूंगर मेघवाल, प्रकाश नायक आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!