श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जुलाई 2023। बीकानेर नोरंगदेसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा….
विकास तब होता है जब देश और प्रदेश की दोनों सरकारें साथ मिलकर ईमानदारी से काम करें
ग्रीन फील्ड हाईवे अब शुरू हो गया है इसके पहले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के दिल्ली दौसा लालसोट सेक्शन का भी शुभारंभ हुआ था। राजस्थान की गणित मिट्टी के लिए चित्र काम भाजपा सरकार ने किया है उतना पहले कभी नहीं हुआ है पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार जितनी भी योजनाएं लाई है हमारी कोशिश यही रही है उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान को मिले। हमें गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के मकान बनाएं, जिसमें से करीब 30 लाख राजस्थान के मेरे गरीब भाइयों बहनों को मिला। हमने देशभर में गरीबों के बैंक खाते खोले इस वजह से राजस्थान के 30लाख गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली। कोरोना के मुश्किल समय में यही बैंक खाते गरीबों की सबसे बड़ी ताकत बने विकास पूरी तरह से जनता तक पहुंच पाता है, जब देश और प्रदेश की दोनों सरकारें साथ मिलकर ईमानदारी से काम करें। पिछले 4 वर्षों में राजस्थान में हालात इसके बिल्कुल उलट रहे हैं। हम दिल्ली से योजनाएं या राजस्थान में भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा मार देता है।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,