Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मंच से बोले मोदी :- भ्रष्टाचार की रेटिंग होती है तो राजस्थान उसमें नंबर बनाता है, उसमे राजस्थान नंबर एक आता है…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जुलाई 2023। पीएम ने सभी को नमन कर शुरू किया भाषण इंद्रदेव का आशीर्वाद हम पर बना हुआ है। ये शहर काशी के रूप में भी जाना जाता है। यहां काशी की तरह गौरवशाली अतीत भी है। यह पावन धरा मां करणी की धरती है। सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान कपिल की तपोभूमि है। रुणिचा धाम रामदेवरा के बाबा रामदेव जी सिद्ध समाज के गुरु जसनाथ जी और वीर तेजाजी के भक्तों की धरती है इन सभी को नमन करता हूं।

भ्रष्टाचार की रेटिंग होती है तो राजस्थान उसमें नंबर बनाता है, उसमें राजस्थान नंबर एक आता है…

राजस्थान के मुख्यमंत्री अपने बेटे का भविष्य बचाने में जुटे हुए हैं क्या ऐसे मुख्यमंत्री राजस्थान का भला कर सकते हैं। ग्रामीण युवा किसान और राजस्थान के लोगों का भला कर सकते हैं, लेकिन इसका फैसला राजस्थान की जनता करेगी कि आप किसकी सरकार चाहिए इसका फैसला राजस्थान की जनता करेगी। राजस्थान को डबल इंजन की सरकार चाहिए साथियों राजस्थान में जब से कांग्रेस आई है इसने एक और पहचान बनाई है भ्रष्टाचार, अपराध और तुष्टीकरण । जब भ्रष्टाचार की रेटिंग होती है तो राजस्थान उसमें नंबर बनाता है नंबर एक आता है।

error: Content is protected !!