श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जुलाई 2023। पीएम ने सभी को नमन कर शुरू किया भाषण इंद्रदेव का आशीर्वाद हम पर बना हुआ है। ये शहर काशी के रूप में भी जाना जाता है। यहां काशी की तरह गौरवशाली अतीत भी है। यह पावन धरा मां करणी की धरती है। सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान कपिल की तपोभूमि है। रुणिचा धाम रामदेवरा के बाबा रामदेव जी सिद्ध समाज के गुरु जसनाथ जी और वीर तेजाजी के भक्तों की धरती है इन सभी को नमन करता हूं।
भ्रष्टाचार की रेटिंग होती है तो राजस्थान उसमें नंबर बनाता है, उसमें राजस्थान नंबर एक आता है…
राजस्थान के मुख्यमंत्री अपने बेटे का भविष्य बचाने में जुटे हुए हैं क्या ऐसे मुख्यमंत्री राजस्थान का भला कर सकते हैं। ग्रामीण युवा किसान और राजस्थान के लोगों का भला कर सकते हैं, लेकिन इसका फैसला राजस्थान की जनता करेगी कि आप किसकी सरकार चाहिए इसका फैसला राजस्थान की जनता करेगी। राजस्थान को डबल इंजन की सरकार चाहिए साथियों राजस्थान में जब से कांग्रेस आई है इसने एक और पहचान बनाई है भ्रष्टाचार, अपराध और तुष्टीकरण । जब भ्रष्टाचार की रेटिंग होती है तो राजस्थान उसमें नंबर बनाता है नंबर एक आता है।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,