श्रीडूंगरगढ़ लाइव 07 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के बड़े गाँवो में से एक गुसाईंसर बड़ा में अभी दोपहर को जमकर बरसात हुई। गलियों में पानी जमा हो गया। पानी निकासी के लिये वर्तमान सरपंच सत्यनारायण सारस्वत द्वारा 18 इंच की पाइप लाइन गांव में एक चेम्बर बनाकर गाँव से बाहर बरसाती पानी निकासी के लिये निकाली गई है।जिससे पानी बाहर निकासी हो रहा है।
गांव के सुनील सारस्वत ने बताया कि गांव में जबरदस्त बारिश हुई है। किसानों के चेहरे खिल गए हैं, किसान अब खेतों की ओर जाने लग गए हैं ।
गांव के प्रवासी ताराचंद सारस्वत ने बताया कि बरसात की वजह से गलियों में गांव की गुहाड़ में पानी जमा हो गया है। जिसकी निकासी सरपंच द्वारा डाली गई पाइप लाइन से गांव से बाहर हो रही है। गांव की हर गलियों में लगभग 2 फीट के करीब पानी जमा हो गया था, जो अब धीरे धीरे कम हो रहा है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर