श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ से 30 जून को घर से निकली शिक्षिका के साथ नाबालिग युवती को 5 जुलाई को दस्तयाब कर लिया गया और 6 जुलाई को सुबह 5:30 बजे पुलिस टीम उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। युवतियों के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने की खबर के साथ ही लोगों की भीड़ थाने की तरफ दोनों युवतियों को देखने के लिए बढ़ने लगी। पुलिस थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने दोनों युवतियों से पूछताछ की। दोनों के बयान दर्ज किये गए। उसके बाद नाबालिग को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बीकानेर भेजा जा रहा है और शिक्षिका निधा बहलिम को बीकानेर कस्टडी में भेजा जा रहा है।
6 दिन, 6 टीमें, 36 पुलिसकर्मी, 135 घण्टे और पुलिस को मिली सफलता
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक निजी विद्यालय की शिक्षिका निधा बहलिम उसी स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ 30 जून को सुबह 8 बजे घर से निकल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों वहां से जयपुर बस से गई और उसके बाद 30 जून को जयपुर से मुम्बई ट्रैन से पहुंची। 1 जुलाई को मुम्बई सेंट्रल से शाम को गोवा और 2 जुलाई को वहां से एर्नाकुलम कोच्चि पहुंची। 3 जुलाई को एर्नाकुलम से तिरुवनंतपुरम 4 जुलाई की शाम को ट्रेन से चेन्नई पहुंची। वहाँ ऑटो से रात 12 बजे के बाद एलजीबीटी सेंटर महाबलीपुरम पहुंची। वहां से पहले से चेन्नई पुलिस द्वारा सुबह 5 बजे दोनों युवतियों को दस्तयाब कर लिया गया। उसके तुरन्त बाद ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस टीम वहां पहुंच गई।
इस दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एएसपी दीपक शर्मा, सीओ श्रीडूंगरगढ़ रामेश्वर लाल सहारण, सीओ गंगाशहर मुकेश सोनी, एएसआई पूर्णमल, हेड कॉन्स्टेबल आवड़दान, वासुदेव और कॉन्स्टेबल अजीतकुमार, दीपेंद्र कुमार 30 जून से 6 जून को सुबह श्रीडूंगरगढ़ थाने लाने तक जुटे रहे।
आईजी ओमप्रकाश पासवान के सुपरविजन में इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिया गया और उनकी ही सक्रियता से चेन्नई पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही।
एडिशनल एसपी दीपक शर्मा लगातार यही रहकर पूरे प्रकरण और कार्यवाही को निर्देशित करते रहे।
दोनों के परिजनों ने लगाया गले, देखकर आमजन भी हुए भावुक
6 जून को सुबह 5:30 बजे जैसे ही दोनों यूवतियों को लेकर पुलिस श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची, वहां दोनों के परिजनों ने दोनों को गले लगा लिया। एकबारगी तो माहौल भावुक हो गया बाद में थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के द्वारा दोनों के बयान दर्ज करने के बाद बीकानेर भेजा जा रहा है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर