श्रीडूंगरगढ़ लाइव 04 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बड़े गांव के दुकानदारों ने श्रीडूंगरगढ़ प्रकरण के विरोध एवं श्रीडूंगरगढ़ व्यापारियों के समर्थन में बुधवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्य बाजार स्थित पुस्तकालय सभाकक्ष में मंगलवार शाम को सूडसर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहनदास स्वामी की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई और इस बैठक में बुधवार को दिनभर दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया। आवश्यक सेवा मेडीकल इत्यादि को बंद से मुक्त रखा गया है। इस दौरान सीताराम खोड, पूनमचंद सारस्वा, मांगीलाल स्वामी, राजूराम ग्वाला, प्रेम सोनी, अंकित मोदी, सुखराम भादू, ओमप्रकाश सोनी, पप्पूराम गोदारा, गणेश तावणियां, महेश मूंधड़ा, हनुमान शर्मा, चैनाराम नाहर, जैसाराम महिया, लालचंद नाई, पारस जोशी, धनराज छींपा, रामेश्वर भाट, सुरेन्द्र सिंह पड़िहार, सुरेश, मालाराम सारण आदि दुकानदार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।











अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर