Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

तलवार लेकर सरेआम निकला युवक, मची अफरा- तफरी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 04 जुलाई 2023। बीकानेर की सर्वोदय बस्‍ती क्षेत्र में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान उस समय अफरा–तफरी का माहौल हो गया जब एक शख्‍स नंगी तलवार लेकर धमकाने लगा। यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्‍ते के सामने हुए इस वाकये के दौरान संभागीय आयुक्‍त नीरज के पवन सहित अन्‍य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। घटनास्‍थल पर पुलिस का जाब्‍ता भी तैनात रहा। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने दस्‍ते पर पत्‍थर भी फेंके। बताया यह भी जा रहा है कि दस्‍ते में शामिल कुछ लोगों के चोटें भी आई है। अब तलवार लहराने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

error: Content is protected !!