Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक महिया ने किया लिखमीसर दिखणादा में पंचायत भवन, चारदीवारी, उपस्वास्थ्य केन्द्र, पशु उपकेन्द्र, नलकूपों का लोकार्पण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 03 जुलाई 2023।श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा के क्रम में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा सोमवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिखमीसर दिखणादा में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों व युवाओं ने विधायक महिया का डीजे की धुन पर स्वागत रैली निकालकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक ने क्षेत्र की छोटी पंचायत होने के बावजूद विकास कार्यों में कोई कोर-कसर नहीं रखी। इस अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रूपयों की माला एवं साफ़ा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर विकास कार्यों की सौगात के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक महिया ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गाँव व ढाणी में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना प्राथमिकता रही है और आमजन से किये गये वादों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गाँवों के आमजन के सपनों को पूरा करने हेतु मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने गाँव के सार्वजनिक स्थानों से पानी निकासी करवाने, दो ढाणियों में प्राथमिक विद्यालय खुलवाने, कल्याणसर नया तक डामर सड़क बनवाने एवं युवाओं ने खेल मैदान के विकास को लेकर ज्ञापन सौंपे। जिस पर विधायक ने पानी निकासी सिस्टम हेतु विधायक कोटे से 10 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। वहीं, खेल मैदान के समतलीकरण एवं विकास कार्य करवाने के लिए भी युवाओं को आश्वस्त किया।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यासः- विधायक महिया ने लिखमीसर दिखणादा के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन, 18 लाख की राशि से नवनिर्मित पंचायत की चारदीवारी व मुख्य गेट, 41 लाख से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन, 16.50 लाख से नवनिर्मित पशु उपकेन्द्र भवन, राज्य सरकार से स्वीकृत 2 नये ट्यूबवेलों का लोकार्पण एवं हरिरामजी मंदिर के पास नये नलकूप का शिलान्यास किया। तीनों ट्यूबवेलों मय पेयजल कार्यों के लिए राज्य सरकार से 1 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई गई है। वहीं, ग्रामीणों ने गाँव में ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्वीकृति दिलवाने, किसान सेवा केन्द्र बनवाने एवं एमडीआर सड़क की सौगात दिलवाने पर आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूदः- कार्यक्रम में सरपंच सुमित्रा डेलू, उपसरपंच मोहनसिंह राजपूत, पूर्व जिला परिषद सदस्य धूड़ाराम डेलू, रामकरण कूकणां, रुपा देवी नायक, गीता कंवर, श्रवण कुमार कूकणां, रामचन्द्र ठोलिया, रामेश्वर लाल, कालूराम डेलू, भूमि विकास बैंक सदस्य अमराराम डेलू, रेवन्तराम डेलू, प्रभुराम कूकणां, रामप्रताप सेठ, जीएसएस अध्यक्ष बजरंग, उपाध्यक्ष जगदीश डेलू, हरीराम भादू, गोपाल ठेकेदार, रेवन्तराम नायक, अर्जुनराम मेघवाल, किशन लुहार, गिरधारी कूकणा, हरीराम डेलू, गणपत डेलू, रेवन्तदास, राजकुमार डेलू, राजूराम प्रजापत, केशुराम खोड, डालूराम सांसी, किशन लाल भार्गव, मुखराम नायक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!