Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पहले गाड़ी के टक्कर मारी, बचने पर रेकी करके फिर मारपीट की, अब मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 जून 2023। रामनिवास पुत्र गंगाराम जाट बंधनाऊ दिखनादा सरदारशहर निवासी ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि उसकी दुकान घुमचक्कर पर आशीष होटल के पास न्यू हॉलैंड ट्रेक्टर एजेंसी के नाम से है। 25 जून को अपनी पीकअप से झंवर बस स्टैंड पर ट्रेक्टर के पार्ट्स लेने गया, जब पार्ट्स लेकर वापिस गाड़ी की तरफ आया तो एक बिना नम्बरो की गाड़ी ने पीछे से आकर उसकी गाड़ी के टक्कर मार दी। उस गाड़ी से चार जने मुंह पर कपड़े बांधे उतरे और पास पड़े पत्थर मेरी गाड़ी पर फेंके और मुँह से गालियां निकालनी शुरू कर दी और जान के मारने की धमकी देने लगे। मेने उनकी आवाज़ से पहचाना कि वे लोग रामप्रसाद पुत्र जगदीश, मन्नीराम पुत्र दुदाराम, रामनिवास पुत्र दुदाराम जाट बंधनाऊ दिखनादा के है, इनके एक साथी को पहचान नही पाया। मैं वहां से गाड़ी से भाग गया। उसके बाद वे सभी लोग मेरी रेकी करने लगे। दिनांक 14.06.2023 को शाम के वक्त करीब 7:35 बजे जब मोटरसाईकिल से अपने गांव जा रहा था, तब तोलियासर से पहले आरोपीगणों ने उक्त गाड़ी से पीछा कर मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश की, परन्तु मैं बच गया तो उपरोक्त आरोपीगण आडसर टोल से अपनी गाडी को भगाकर ले गये। मुकद्दमें की जांच हेडकॉन्सटेबल बलबीर करेंगे।

error: Content is protected !!