श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 जून 2023। पुलिस और अनेक संस्थाओं द्वारा हेलमेट पहनने के लिये जाने कितनी ही बार मुहिम चलाई गयी है। लेकिन आमजन के लिये शायद अपनी जिंदगी की कोई क़ीमत नही है।
कल देर रात्रि को सरदारशहर रोड पर ठुकरियासर से आगे एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल सवार पर दो लोग सवार थे। उनके हेलमेट भी नही पहना हुआ था मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की सूचना मिली है।
आपणो गांव सेवा समिति की क्विक एम्बुलेंस में मदन सोनी और प्रियंक साहा दुर्घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये।
दोनों ही घायल बेजासर सरदारशहर के निवासी बताये जा रहे है। श्रवणराम पुत्र सोजीराम बावरी को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया। मनफूल पुत्र मांगीलाल बावरी की मृत्यु हो गयी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव सभी पाठकों से हेलमेट पहनने का आग्रह करता है। आपकी जान आपके अपनो के लिए अनमोल है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश