श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 जून 2023। बिग्गा से बड़ी खबर है। एक निजी स्कूल ने एक गाय को कुचल दिया जिससे वो वही मर गयी। दूसरी गाय को एक किलोमीटर तक टायरों के बीच मे घसीटा और उसे घायल कर दिया।

बिग्गा के बालाराम तावणियाँ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ की भारती निकेतन स्कूल की एक बस के ड्राइवर ने पहले एक बस को कुचला जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद एक गाय को कुचल कर एक किलोमीटर से ज्यादा तक घसीटा और घायल कर दिया।
सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि ड्राइवर गाय को कुचलने के बाद भी रुका नही और गाड़ी को काफी दूर तक चला कर ले गया। गाँव वालों ने बस को रुकवाया।

गांव में इस घटना को लेकर हंगामा हो गया। गांव वाले इकट्ठा हो गए और बस को रुकवाया और इसका विरोध किया। गांव में पुलिस आगई।
पुलिस के हल्का बल प्रयोग करने की भी खबर आ रही है। ग्रामीण इकट्ठा होकर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और दोषी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की आवाज उठा रहे है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश