श्रीडूंगरगढ़ लाइव 27 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका…. नाम लेते ही लोगो को लगता है कोई ना कोई नया कारनामा किया होगा। कस्बे की ये नगरपालिका कभी अपने ही कर्मचारियों की अनियमितताओं, पार्षदों की हड़ताल, स्वयं नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा हड़ताल और हर बार बदलते अधिशाषी अधिकारी के कारण या फिर अपनी कार्यप्रणाली के कारण चर्चा में रहती आयी है।
आज इसी नगरपालिका से एक सराहनीय खबर भी आई है। नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी कुंदनसिंह देथा ने कस्बे के 98 परिवारों को पट्टे वितरण करके उनके चेहरे पर मुस्कान दी है। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि काफी समय से अधिशाषी अधिकारी की गैरमौजूदगी के कारण पट्टे वितरण नही हो रहे थे, लेकिन आज अधिशाषी अधिकारी कुंदनसिंह देथा के प्रयासों से कस्बे के 98 परिवारों को पट्टे वितरित किये गए है। जल्द ही बचे हुए पट्टो को भी सौंप दिया जाएगा।

पार्षद विनोदगिरी गुसाईं, लोकेश गौड, विक्रमसिंह शेखावत, रजत आसोपा की मौजूदगी में शहर के 98 परिवारों को पट्टे वितरित कर उनको अपनी ज़मीन का मालिक बनाया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल