श्रीडूंगरगढ़ लाइव 27 जून 2023। बीदासर रोड पर आज एक ओर हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर की तरफ जा रही एक गाड़ी के नोसरिया स्टैंड पर एक बच्चा चपेट में आगया।बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चे और भाई के साथ बीदासर जाने के लिए स्टैंड पर खड़े थे तभी अचानक बच्चे के सड़क पर आ जाने के कारण बीदासर की तरफ जाती गाड़ी की चपेट में आगया। श्रीडूंगरगढ़ के पार्षद लोकेश गौड जो श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर बारात में जा रहे थे उन्होंने अपनी गाड़ी से घायल को श्रीडूंगरगढ़ ले जाने लगे जहाँ बाना के पास सामने से आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस बच्चे को श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। घायल दीपक पुत्र ज्ञानीराम प्रजापत 5 वर्ष को प्राथमिक उपचार करके बीकानेर रेफर कर दिया गया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश