Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सरकारी कर्मचारियों के 01 अप्रैल 2004 से पूर्व लिए गये भवन ऋण अग्रिम प्रकरणों का निस्तारण करवाकर ले अदेयता प्रमाण पत्र

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जून 2023। जिले में कार्यरत राजकीय कर्मचारियों द्वारा 1 अप्रैल 2004 से पूर्व लिए गये भवन ऋण अग्रिम प्रकरणों का कोषालय द्वारा विशेष अभियान चलाकर निस्तारण किया जा रहा है।
कोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियों से आग्रह है कि जिन कार्मिकों को अभी तक भवन ऋण अग्रिम अदेयता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए हैं, उनकी बकाया देयता के निस्तारण के लिए पूर्ण अभिलेख प्रकरण कोषालय को प्रेषित करवाएं, जिससे इस विशेष अभियान में प्रकरण निस्तारित किए जा सके तथा माह जून-2023 के वेतन आहरण में अनावश्यक व्यवधान ना हो।

error: Content is protected !!