Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे केश कला बोर्ड अध्यक्ष, गिनाई राज्य सरकार की योजनाएं

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 जून 2023। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। गहलोत ने जेतासर, तोलियासर, ठुकरियासार, धीरदेसर पुरोहितान, आडसर आदि गांवों में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। केशकला बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं आज देशभर में चर्चा में हैं । मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार, प्रदेश को वर्ष 2030 तक विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की मंशा के साथ कार्य कर रही है।

गहलोत ने बताया कि उन्होंने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
उन्होंने महंगाई राहत शिविर के बचे हुए समय में शत प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण करवाने का आह्वान किया और बताया कि अब तक आमजन में इसके प्रति अपार उत्साह देखने को मिला है। राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार और व्यक्ति को गारंटी शुदा लाभ दिया है।

error: Content is protected !!