Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आपणी गुवाड़ हथाई के तहत पीसीसी सचिव डॉ मूण्ड कर रहे गांव गांव में कर रहे जनसंपर्क, 18 जून को है किसान चौपाल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 जून 2023। किसानों की मूलभूत जरूरतों के लिए, किसानों को समृद्ध बनाने के लिए, किसान कौम की प्रगति के लिए लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की एक चौपाल का आयोजन पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड की अगुवाई में ग्राम खिंयेरा में 18 जून को रखा गया है जिसमें बड़ी तादाद में क्षेत्र के किसान जुटेंगे।


जनसंपर्क की कड़ी आपणी गुवाड़ हथाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने ग्राम बंधा, उतमदेसर, धीरेरां स्टेशन, साधेरां, मेहराणा, जैसां, डूडीवाली में कहा कि अब समय आ गया है कि किसानों को अपने अधिकारों की तरफ सचेत होते हुए पूर्ण जागरूक होना होगा, यह सही समय है हमें हमारी आवाज को बुलंद करनी चाहिए।
केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है, राजस्थान की सरकार अंतिम जन को लाभ पहुंचाने का काम बहुत मजबूती से कर रही हैं। उन्होंने सभी से आने वाली 18 जून को किसान चौपाल ग्राम खिंयेरा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाना के लिए आह्वान किया ।


डॉ मूण्ड ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत केम्पों के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने की, पंजीयन करवाने की अपील भी जारी की। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने महंगाई से आम जन की कमर तोड़ दी लेकिन राज्य सरकार प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत हेतु निरंतर प्रयासरत है।
किसान नेता महिपाल सारस्वत ने कहा किसान हमेशा से ही सियासत का शिकार होते आए है।


जब तक धरातल के लोग जनता का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे तब तक बदलाव लाना मुश्किल है तो आने वाली 18 जून को किसान खिंयेरा पहुंचे और किसान कौम को मजबूती प्रदान करे।
इस अवसर पर तोलाराम गोदारा,विक्रम मेघवाल,हेतराम गोदारा, जगदीश गोदारा, भागीरथ बाना, विक्रम, सुनील वर्मा ने विचार रखे।

error: Content is protected !!