श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ लाइव 12 जून 2023। सेहत की फिक्र करने वाले युवाओ और फिट रहने वालों के लिए श्रीडूंगरगढ़ में खुल गया है बलवान जिम।
श्रीडूंगरगढ़ के पंजाब नेशनल बैंक के पास आधार मार्केट के ऊपर नवीन तकनीकी और नये उपकरणों के साथ आज बलवान जिम का शुभारंभ हुआ।

जिम के संचालको आशीष पारीक और धीरज ने बताया कि जिम में लेटेस्ट तकनीक के उपकरण लगाये गए है। युवाओ को फिटनेस ट्रेंड करने के अलावा फिटनेस प्रतियोगिताओ के लिए तैयार करना ही हमारा मक़सद है। फिटनेस पसन्द करने वालो को उनकी डाइट निर्धारण करना और कार्डियो सम्बंधित एक्टिविटी पर जोर दिया जायेगा।

आज दोपहर वरिष्ठ नागरिक शिवरतन जी पुरोहित, बंशीधर जी नाई, बजरंग लाल जी पुरोहित ने जिम का उद्घाटन किया।नवरतन पारीक, बाबूलाल नाई सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
30 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन 5 सप्लीमेंट्स को ज़रूर करें शामिल, सेहत रहेगी हमेशा दुरुस्त
हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं ये 5 नेचुरल कैल्शियम सप्लीमेंट्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए है जरूरी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?