श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जून 2023। बिजली दर कम करने, स्टेट हाइवे टोल फ्री करवाने, किसानों की सम्पूर्ण कर्ज़ माफी, पेयजल की उपलब्धता, बेरोजगारी भत्ता, फसल बीमा क्लेम सहित किसानों और जवानों की समस्याओं को लेकर रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जब से श्रीडूंगरगढ़ में 9 जून को किसान महापंचायत का ऐलान किया है तब से श्रीडूंगरगढ़ के रालोपा नेता और कार्यकर्ताओं ने इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। रालोपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ओर जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला ने श्रीडूंगरगढ़ शहर में आमजन को महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया। भोपालगढ़ विधायक और रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है।


रालोपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विवेक माचरा ने बेनिसर, भोजास, दुसारणा पिंपासरिया, कोटासर, जोधासर, झंझेऊ, नारसीसर, सेरूणा, देराजसर, गोपालसर, सूडसर टेऊ, दुलचासर गाँवो में जनसंपर्क करते हुए इस महापंचायत के द्वारा सरकार को घेरने का आह्वान किया।












अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश