श्रीडूंगरगढ़ लाइव 07 जून 2023।श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय की जानवी राजपुरोहित प्रथम व प्रवीण माली रहे द्वितीय..
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को वाणिज्य वर्ग तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। यहां के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य विनोद कुमार सुथार ने बताया कि इस साल महाविद्यालय की छात्राओं ने बाजी बारी है। टॉप तीन में से दो स्थान पर बालिकाएं अव्वल रही है। बीकॉम तृतीय वर्ष में तोलियासर की जानवी राजपुरोहित पुत्री कैलाश राजपुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया है। द्वितीय स्थान प्रवीण माली पुत्र भंवरलाल माली ने प्राप्त किया है। तृतीय स्थान पर तनुजा माली पुत्री हेमराज माली रही है। इन तीनों स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रबन्ध समिति के सचिव श्याम महर्षि व उपसचिव रामचंद्र राठी ने बधाई दी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।