श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 6 मई 2023
श्रीडूंगरगढ़ उदरासर गांव का युवा पहलवान अभिषेक सोनी पुत्र प्यारेलाल सोनी ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीत कर अपने गांव और बीकानेर जिले का नाम रोशन किया है आपको बता देवे की अभिषेक सोनी महज 18 वर्ष लड़का है राष्ट्रीय स्टार पर जीत कर कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिला है।अभिषेक सोनी वर्तमान में भारतीय निकेतन स्कूल में 12वीं कक्षा का विद्यार्थी है लगतार खेल के प्रति रूचि रखने पर आज इनहोने सफलता हासिल की है अभिषेक सोनी को चारो ओर से बधाई मिल रही है अभिषेक सोनी के पिता ने जानकारी देते हुवे बताया

अभिषेक सोनी ने जीता राज्य स्तरीय गोल्ड मेडल
राजस्थान स्टेट ग्रेपेलिंग चैम्पीयनसिप – 2023 पुरुष, स्त्री महिला, कैडेट, जुनियर, सीनियर खेलकुद प्रतियोगिता स्थान – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर राजस्थान मे उदरासर गांव का युवा पहलवान अभिषेक सोनी s/o प्यारेलाल सोनी दादाजी केशुराम सोनी जिन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम दुई प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर दो गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया (राष्ट्रीय स्तर नोगी गेम-1 गोल्ड मेडल आद जी आई खेल -1 गोल्ड मेडल अपने गांव, जिले का राजस्थान में नाम रोशन किया।

अभिषेक सोनी ने नेशनल स्तर पर जीता गोल्ड मेडल
16th GfI नेशनल गेपेलिंग चैम्पीयनसिप – 2023 सब जूनियर, केडेट्स, जुनियर, सिनियर और वेटेरनस / 1-4 जुन 2023,स्थान- श्रीमंत तुकोजी राव पॉवर इन्डोर स्टेडियम भोपाल स्कवायर डेवास (मध्य प्रदेश) ऑग्रेन ज्याइड-ग्रेपलीग फेडरेशन ऑफ इण्डिया,हॉस्ट बाई ग्रेपलिंग स्पार्टस एशोशियन मध्यप्रदेश मे हुआ जिसमें श्रीडूगरगढ़ का उभरता हुआ सितारा उदरासर का लाडला युवा पहलवान अभिषेक सोनी पुत्र प्यारेलाल सोनी ने मध्यप्रदेश मे खेले गये राष्ट्रीय स्तर का खेल NGGI OR GI जिसमे अभिषेक सोनी ने NOGI मे गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल लाकर एक नया किर्तिमान बनाया ,










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।