श्रीडूंगरगढ़ लाइव 07 जून 2023। अद्भुत प्रतिभा की धनी है द्वितिका…
जब बच्चों में संस्कार बचपन से ही डाले जाए तो वह बच्चा स्वयं ही नहीं औरों के लिए भी मिसाल बन जाता है । हम बात कर रहे हैं 4 साल 5 महीने की होनहार बेटी द्वितिका की। श्रीडूंगरगढ़ के गौरी शंकर धर्मचंद सोनी की पुत्री दुलचासर के सूरत निवासी दीपिका दीनदयाल मूंधड़ा की बेटी है द्वितिका।

द्वितिका की उम्र अभी 5 साल से भी कम है लेकिन उसमें संस्कार बहुत बड़े हैं। द्वितिका को श्री शिव रुद्राष्टकम कंठस्थ याद है, इसके अलावा वह संक्षिप्त रामायण, द्वादश ज्योतिर्लिंग श्लोक, हनुमान चालीसा और गीता के नित्य पठनीय श्लोकों का अध्ययन करती है और उसे यह सभी कंठस्थ है।
इसके अलावा वह सुबह योगाभ्यास के रूप में सूर्य नमस्कार का अभ्यास प्रतिदिन करती है। स्वर्गीय नंदकिशोर जी मूंधड़ा के सुपुत्र दीनदयाल मूंधड़ा ने बताया कि द्वितिका को बचपन से ही धार्मिक और सनातन संस्कृति का वातावरण अपने ननिहाल गौरी शंकर धर्मचंद सोनी श्रीडूंगरगढ़ के यहां से मिला। यह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की है और पारिवारिक माहौल में पूजा-पाठ देखकर स्वयं अपने मन से ही श्री शिव रुद्राष्टकम और हनुमान चालीसा, द्वादश ज्योतिर्लिंग श्लोक, संक्षिप्त रामायण को इसने कंठस्थ कर लिया है।
लिटल चेंप नर्सरी स्कूल की छात्रा द्वितिका को उसके स्कूल ही नहीं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया है। उसे 3 साल 3 महीने की उम्र में ही इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया है।

सुने श्री शिव रुद्राष्टकम द्वितिका की आवाज में….










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी