Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पन्द्रह दिवसीय लेखन प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन, शब्द की आराधना करें- श्याम सोनी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 जून 2023। राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति द्वारा आयोजित पन्द्रह दिवसीय लेखन प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय सभागार में सफल समापन हुआ। समापन दिवस नव लेखकों को सम्बोधित करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यात्म प्रशिक्षक श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि जीवन में निर्द्वन्द्व होकर आगे बढ़ें, आत्मा पर फालतू का बोझ बिल्कुल न रखें। अगर मन में किसी उपलब्धिवश अहंकार आता भी है तो उसे विस्तृत करदें, पूरा संसार ही अपना लगे और अपने से अलग न लगे।
लेखन करना एक बड़ा कर्तव्य है। आपके लिखे शब्द किसी का उपकार करे, जीवन निर्देश दे, यही लेखन का महती उद्देश्य है। यही आपकी यशस्विता है। शब्द की आराधना करें। शब्द जीवंत होकर वर देने लगेंगे। उन्होंने नव लेखकों से यह आग्रह किया कि आप जो भी लिखते हैं, उसकी चर्चा परस्पर जरूर करें, चर्चा करने से लेखन निखरता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लिखने के लिए समय का इंतजार न करें, हर समय लेखन के लिए उत्तम है।
पूर्व में प्रशिक्षण कार्यशाला के संयोजक डाॅ चेतन स्वामी ने कहा कि लेखन में रुचि रखनेवाले लोगों के लिए आलस्य बाधक न बने, इस बात की सावचेती जरूरी है। नैमितिक रूप से पुस्तकों का अध्ययन करने से आपकी लेखन कला को सुधारात्मक बल प्राप्त होगा।


समापन दिन नव लेखकों ने अपने पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण अनुभवों को लिखकर दिया तथा यह आश्वासन दिया कि अब वे लगातार अपने लेखन को संवारने के लिए आवश्यक सभी प्रयास करेंगे। राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के अध्यक्ष श्याम महर्षि ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे नव लेखकों को लेखन सम्बन्धी मदद सदैव करते रहेंगे। साहित्यकार डाॅ मदन सैनी ने नव लेखकों की कतिपय काव्य रचनाओं का सुधार कर प्रस्तुत किया। साहित्यकार सत्यदीप तथा बजरंग शर्मा भी समापन समारोह में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!