Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

दहेज दानव ने उजाड़ा घर, एक बहन की मौत, दुसरी ने करवाया मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 06 जून 2023। दहेज दानव के दंश ने कितनो के ही घर उजाड़े है और ना जाने कितनी ही जाने ली है।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो सगी बहनों के मामले में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।

प्रार्थिया ममदु देवी पुत्री कानाराम बावरी निवासी बिग्गा ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसकी बहन की शादी करीब 16 वर्ष पहले रतनाराम बावरी और जगदीश बावरी निवासी छतरगढ़ के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी में प्रार्थिनी के पीहर वालों ने प्रार्थिनी के उपयोग हेतु अपनी हैसियत से बढ़कर स्त्रीधन सामान दिया था परन्तु ससुराल वाले कम दहेज का ताना देते हुए सोने चांदी के आभूषण व एक लाख रूपये नगदी की मांग कर उसके साथ मारपीट करते थे। प्रार्थिनी ने आरोप लगाते हुए कहा की गत 15 मई को आरोपी मानाराम, उदीदेवी व जगदीश ने दहेज की बात को लेकर बड़ी बहन द्रोपती के साथ मारपीट करके उसे जान से मार दिया। उसके बाद सामाजिक पंच पंचायती में मेरी गृहस्थी बसी रहे व मेरी बहन के छोटे बच्चों का भी पालन पोषण सही से हो जाये यह सोचकर आरोपीगण के साथ मुकदमें में राजीनामा कर दिया गया। अब पति रतनाराम प्रार्थिनी को पीहर से रूपये मंगवाने के लिए कहता और दहेज में एक लाख रूपये मांगने लगा और धमकी देने लगा कि अगर तु दहेज में रूपये लेकर नहीं आयी तो मैं तुझे भी जान से मार दूंगा।रतनाराम शराब के नशे में मारपीट करता। प्रार्थिनी ने काका ससुर मनसुखराम बावरी व उसकी पत्नी सोहनी पर भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!