Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों पर बड़ी अपडेट, चुनाव आयोग हुआ सक्रिय

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 01 जून 2023। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों पर बड़ी अपडेट। चुनाव आयोग हुआ सक्रिय।

विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग और प्रशासनिक मशीन सक्रिय होने लगी है। आयोग के निर्देश के बाद 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह डटे अफसरों को तत्काल हटाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को पिछले 4 साल में 3 साल एक स्थान पर जमे अफसरों कर्मचारियों को हटाए जाने के लिए कहा है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, सीईओ जिला पंचायत. सीएमओ, नगर निगम कमिश्नर डिप्टी कमिश्नर समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया करनी होगी। आयोग के निर्देश के बाद बड़ी संख्या में एक जगह पर जमे अफसरों के हित प्रभावित होंगे। दरअसल, राजस्थान में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। आयोग शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अफसरों के हटा रहा है।

राजस्थान में गत चार वर्ष के दौरान एक जगह पर तीन साल या इससे अधिक की अवधि पूर्ण हो गई है, या अपने गृह जिले में कार्यरत है। ऐसे अधिकारी उस जिले में कार्यरत नहीं रह सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है। चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि जिन अधिकारियों के विरुद्ध निर्वाचन से संबंधित कार्य की चूक होने के कारण आयोग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है या अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, या आयोग के निर्देशों से हटाया गया है, उन्हें निर्वाचन संबंधी कार्य नहीं सौंपा जाए।

चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आएगी आयोग की टीम

राजस्थान में इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम जून माह में दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त श्री धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 15 और 16 जून को जयपुर आएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की यह टीम मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं संबंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। गुप्ता ने बताया कि इस दौरान यह टीम जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेगी।

error: Content is protected !!