Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मोमासर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सरिता देवी संचेती ने फहराया ध्वज ।

आज ग्राम पंचायत मोमासर में स्वतंत्रता दिवस पर सरकार एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसमें सरकार के गाइड लाइन की पालना की गई एवं समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया हेड सेनीटाइजर का भी प्रयोग किया गया।
इस स्वतंत्रता दिवस समारोह पर अध्यक्ष ग्राम सेवक राम सिंह जी मीणा मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मोमासर सरपंच सरिता जी सचेती ने ध्वज फहराया ओर उपसरपंच जुगराज संचेती पुलिस प्रशासन रामनिवास जी मीणा, गोपाल जी गोदारा, मालाराम जी सिवल, विद्याधर जी शर्मा, वरिष्ठ अतिथि गुमानमल जी सेठिया, मनफूल जी गोदारा ,शकरलाल गर्ग ,सुशील जी राजपुरोहित, सुमेरमल जी प्रजापत ,उत्तम जी सांखला गांव के सभी वार्ड पंच ओर गणमान्य लोग नानक जी प्रजापत, श्रवण भारद्वाज, दलीप सिंह जी, राजेश जी जोईया ,नथाराम जी मेघवाल, सीताराम जी सुथार , पवन सैनी, उत्तमचंद जी,

आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!