Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आपणो हरियालो मोमासर अभियान के तहत जानिए आज कहा कहा पौधारोपण किया

आज ग्राम मोमासर में हरियाला गांव मोमासर गांव वन महोत्सव 12/08/2020 स्थान मुक्तिधाम वार्ड नंबर 1 में संपन हुआ जिसमे 500 पेड़-पौधे लगाये गए, नीम, शहतूत, पीपल, खेजड़ी, टाली, बड, करजं, आडू, आदि कई किस्म के पेड़-पौधे लगाये गए, कार्यकम में सबसे पहले आये हुए मेहमानों का साफा पहना कर स्वागत किया गया, कार्यक्रम का संचालन इस कार्यकम के संयोजक मोहर सिंह जी, समाजसेवी उत्तम जी सांखला के द्वारा किया गया, वन विभाग बीकानेर से जयप्रकाश जी मुंड, महेंद्र जी अग्रवाल और उनकी टीम उपस्थित रही, मोमासर ग्राम पंचायत मोमासर के उपसरपंच जुगराज जी संचेती, पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, मनफूल गोदारा, तेजपाल सारण, अशोक कुमार नाई, गोपाल गोदारा, पवन कुमार सैनी, गौरीशंकर खटीक, सांवरमल शर्मा, सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, ग्राम मोमासर से वृक्षों की सेवा के लिए वन-मित्र भी बनाये गए, जयप्रकाश जी ने मीठे नीम और शह्जन के वृक्ष से होने वाले लाभों के बारे में बताया, सबसे पहले वन विभाग से आये हुए हमारे गाँव के मेहमानों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, उसके बाद सब लोगो ने पेड़-पौधे लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया

error: Content is protected !!