Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्याम बाबा मंदिर में होगी नव मूर्ति स्थापना, भव्य जागरण से बहेगी भक्ति की रसधारा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 29 मई 2023। श्याम बाबा मंदिर में होगी नव मूर्ति स्थापना।लूणकरणसर के सोढवाली गाँव मे शयम बाबा मंदिर में 1 जून को श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कि जाएगी।


गांव के जगदीश कायल ने बताया कि सर्वप्रथम इस श्याम मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया एवं इसमे जो मूर्ति पूर्व में लगी हुई थी वो खंडित हो चुकी थी जिसको वैदिक विधि विधान से श्रीकोलायत सरोवर में विसर्जित किया गया। अब इस मंदिर के पूर्ण जीर्णोद्धार करवाया गया है और नव मूर्ति स्थापना की जा रही है। मूर्ति स्थापना से पूर्व 31 मई को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। अगले दिन 1 जून को विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और विधान के साथ मूर्ति स्थापना की जायेगी। शाम को क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायिकाओं कौशल्या व पूजा रामावत द्वारा श्याम बाबा के भजनों की रसधारा बहेगी। 2 जून को सुबह सवामणी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस पूरे समारोह के आयोजक सोढवाली कायल परिवार और समस्त सोढवाली ग्रामवासी है।

error: Content is protected !!