Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

तोलियासर की सोशल मीडिया अभिनेत्री ने किये सनसनीखेज खुलासे, लगाये कई नामचीनो पर गम्भीर आरोप

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गाँव की सोशल मीडिया अभिनेत्री ने सनसनीखेज खुलासे किये है।

पढ़े उन्होंने क्या कहा…

प्रेस विज्ञप्ति
तोलियासर निवासी सोशल मीडिया अभिनेत्री ने बताया कि वह हाल बीकानेर मे निवास करती है। उसने बताया कि मैं यूटयूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, काका भतीजा काॅमेडी चैनल मे बतौर आर्टिस्ट कार्य करती हॅूं व रील व शूटिग भी करती हॅूं। मैनें एक विडियो रोल के मुताबित काली ड्रेस पहन कर बनाया था जिस पर एस. एस. टाईगर उर्फ सुरेश राजपुरेहित व मोहित हिन्दुस्तानी (सोनी) निवासी धीरदेसर तहसील श्रीडूंगरगढ़ ने मेरे से इन्स्टाग्राम व व्हाटअप पोस्ट पर सम्पर्क कर तंग व परेशान कर धमकाया व मेल-जोल बढाना चाहा व कहा की तुम हमारे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाओ नही तो हम तुम्हें व तुम्हारे परिवार को समाज में व सौशल मीडिया पर बदनाम कर देगे व जीने लायक नही छोडेगे। मैने उन्हे साफ मना कर दिया तो मोहित हिन्दुस्तानी (सोनी) ने कहा की मेरे पास काफी धन है। मैं तेरे को बदनाम कर मरने को मजबूर कर दूंगा । तू कहीं मुह दिखाने लायक नहीं रहेगी। मेरे मना करने पर दोनो व्यक्तियों ने अपनी-अपनी आईडी व अन्य लोगों की आईडी व फर्जी आईडी बनाकर फोटो एडिटिंग कर अश्लील कटेन्ट व रिकार्डिग कर समाज में द्वेष भावना फैलाने का विडियो बनाकर वायरल कर दुष्प्रचारित कर दिया व मेरी माता के बारे में भी अभ्रद टिप्पणियाॅं कर मेरे व मेरे परिवार के बारे में झूठी अफवाहे फैला दी व सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस परेशानी की वजह से मेरे को पीबीएम अस्पताल में भर्ती रह कर ईलाज करवाना पडा व पुलिस थाना जेएनवी बीकानेर में एक एफआईआर नं. 203 दिनांक 18.05.2023 को मेरे द्वारा एस.एस. टाईगर उर्फ सुरेश राजपुरोहित व मोहित हिन्दुस्तानी (सोनी) निवासी धीरदेसर श्री डॅूंगरगढ के विरूद्ध लिखवायी गयी है। उक्त व्यक्तियों ने एफआईआर दर्ज होने के बाद भी सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहे फैलाई है कि मोनीका राजपुरोहित मर चुकी हैं जबकि मैं जिन्दा हॅूं व आपके सामने खडी हॅूं व खडी रहूगी। मै उक्त नामित व्यक्तियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही से पीछे नहीं हटूंगी। जब तक मेरे को न्याय ना मिले। उनके द्वारा जो समाज व सौशल मीडिया पर मेरे बारे में अभद्र कमेन्टस, टिप्पणियों व एडिटिंग की जा रही है व प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। वो सभी अपराध की श्रेणी में आता है व मेरे को झूठा बदनाम किया जा रहा है।
मैने उनकी कही नाजायज बातों को नही माना तो मेेरे से बदला लेने की खातिर यह सब कुछ किया जा रहा है। मुझे कानून व पुलिस पर पूर्ण विश्वास है वह अपराधियो को सजा दिलवा कर मेरे को न्याय दिलवायेगे।
मैं सभी सम्मानीय मिडिया कर्मी व पत्रकार बन्धुओं से हाथ जोडकर निवेदन करती हॅूं कि नारी शक्ति के द्वारा किये जा रहे विधि सम्मत कार्य के विरूद्ध अपराधिक व्यक्तियों द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार को रोकने मे मदद करे ताकि नारी शक्ति का मान सम्मान बना रहे व कोई लडकी ऐसे अपराधियों की शिकार ना हो।

error: Content is protected !!