Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पानी की टंकी पर हंगामा, नागरिको ने किया घेराव, घड़े लेकर पहुंची औरते, मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन… देखे वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ शहर की बिगड़ती पेयजल समस्या को लेकर आज कस्बे के बिग्गा बास के नागरिक जलदाय विभाग पानी की टंकी घूमचक्कर पहुंचे। नागरिकों ने इस समस्या को लेकर कड़ा रोष जताया।

भारी संख्या में नागरिक पानी की टंकी पहुंचे। नागरिकों ने वहाँ जाते ही विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए। नागरिको की बढ़ती भीड़ और विरोध को देखते हुए जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन को बुला लिया। प्रशासन और मोहल्लेवासियों में समझाईश का दौर चल रहा है। नागरिको का कहना है कि पेयजल समस्या बिगड़ी हुई है। महीने से लोगो के घरों में पानी नही आ रहा है।

मौके पर कांग्रेस नेता राधेश्याम सारस्वत पहुंचे। उन्होंने एईएन बृजमोहन मुंड, जेईएन बजरंग परिहार से वार्ता कर जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने की बात कही।किशन सिंह जी सोलंकी, अजीत खिलजी, वाहिद खिलजी, हुसैन काजी,सिंबू काजी सहित मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

देखे वीडियो…

 

error: Content is protected !!