Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

“बुथ जीता चुनाव जीता” के मूलमंत्र के साथ भाजपा मोमासर मंडल की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 मई 2023। भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय में आज मोमासर मण्डल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर बैठक की शुरुआत की गई। पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत
ने सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा का मुल मंत्र “बुथ जीता चुनाव जीता” पर अमल करने के लिए ही प्रत्येक बुथ पर, हर पन्ने का पन्ना प्रमुख नियुक्त किया गया है। सारस्वत ने कहा कि इस चुनावी वर्ष में कार्यकर्ताओ को मजबूती से इस मंत्र को अपना कर काम करना है और सरकार भाजपा की बनानी है ।


इस बैठक में मंडल महामंत्री महेन्द्र सिंह राठौड़ ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन पुर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रवण नाई ने समर्थन किया ।
राजनीति प्रस्ताव में बताया की राजस्थान की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ तक डुबी हुई है, आमजन इस सरकार से परेशान हैं। पीड़ित जनता आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की‌ ओर बड़ी आशाओं से देख रही है। केन्द्र सरकार बीते चार वर्षों से राजस्थान की जनता के साथ खड़ी है। राजस्थान की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने 36 लाख से अधिक परिवारों को नल से जल का कनेक्शन दिया। 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निशुल्क राशन दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 83 लाख से अधिक शौचालय का निर्माण करवाया । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के राज में दलित पर अत्याचार बढ़ा है, तुष्टिकरण में डुबी गहलोत सरकार के राज में दंगे बढ़े। कांग्रेस सरकार के राज में हर पेपर लीक हो रहा है। छात्रों के साथ अत्याचार हो रहा है। प्रतिभावान छात्रों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है। बैठक में बेहाल किसान महंगी बिजली सहित अनेक मुद्दों का प्रस्ताव रखा।


पूर्व जिला परिषद हेमनाथ जाखड़ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता को आमजन तक केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाना है। केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पुर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान 1 जुन से 30 जुन तक चलेगा। जिसमें घर घर सम्पर्क कर मोदी सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को बताना है। मंडल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने सम्बोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ बूथ पर लगने के संकल्पबद्ध होने के लिए प्रेरित किया। महामंत्री प्रेम नायक ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यसमिति बैठक में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।


इस बैठक मे पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिद्ध,संयोजक शिव भगवान जोशी,लूणाराम नाई मोमासर,खिराजनाथ सिद्ध अभयसिंहपूरा, दिलीप पंचारिया, ओमप्रकाश नाई,मांगीलाल पंचारिया उदरासर, गोविन्द पारीक लिखमादेसर,रामलाल नाई ठुकरियासर, रामूराम,सवाई सिंह, श्रवण सिंह कितासर,बाबूलाल माली, गजानंद शर्मा, रामजी सुनार,रामकुमार पारीक, नोपाराम, सुखाराम, रामकुमार, गोपी मेघवाल,धनराज सोनी,तेजपाल सिंह इंदपालसर सहित भाजपा मंडल पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!