Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बॉम्बे कॉलोनी में रखी गयी शिव मंदिर की नींव, शिवभक्त जतन पारख के जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है निर्माण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 मई 2023। जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट श्री डूंगरगढ़ द्वारा एक और शिव मंदिर की नींव रखी गई।जीव जतन कल्याण ट्रस्ट के श्री जतन पारख जो अनन्य शिव भक्त हैं, उनके द्वारा अब तक अनेक स्थलों पर शिव मंदिरों का निर्माण करवाया जा चुका है। आज राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर स्थित बॉम्बे कॉलोनी में शिव मंदिर नींव रखी गई और भूमि पूजन किया गया।

भूमि पूजन में कॉलोनी के गोविंद सुथार सपत्नीक बैठे एवं विधि विधान से भूमि पूजन करवाया।कॉलोनी के घनश्याम सुथार ने बताया कि कॉलोनी वासियो की इच्छा थी कि कॉलोनी में एक शिवालय हो तब भामाशाह व शिवभक्त श्री जतन पारख को इससे अवगत करवाया गया। जिस पर तुरन्त ही उन्होंने इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी।यह मंदिर आगामी श्रावण मास तक तैयार भी हो जायेगा ऐसी हम सभी को आशा है।

सुभाष सारण, पवन स्वामी, माखनलाल मीणा, विजेंद्र बाना, राजीव सक्सेना, देवकीनंदन शर्मा सहित सभी कॉलोनी वासियो ने श्री जतन पारख का आभार जताया।

error: Content is protected !!