Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ शहर में बारिश… गर्मी से राहत, गाँवो में भी बरसे बदरा, किसानों के खिले चेहरे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 मई 2023।पिछले कई दिनों से गर्मी का पारा चढ़ा हुआ था। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से श्रीडूंगरगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई।

शहर में 30 मिनट तक बारिश का दौर चला और समाचार लिखे जाने तक रुक रुक कर बरसात हो रही है।जिसमे कई गलियों, निचले इलाकों में पानी भर गया। मुख्य बाजार, गांधी पार्क के पास और स्टेट बैंक के पास पानी भर गया।

 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

बाना से सुभाष सिद्ध ने बताया कि कई दिनों की तपती गर्मी के बाद हुई इस बारिश से मौसम की गर्मी उतरेगी तथा जिन किसानों के बीजारोपण चल रहा है उन्हें फायदा मिलेगा।

क्षेत्र के गांव उदरासर, ठुकरियासर, जालबसर, बाना, बिग्गा और भी अन्य गाँवो में बारिश हुई है। किसानों के चहरे खिल गये है। किसान इस बारिश से एकसाथ बीजान कर सकते है।

जालबसर से श्रवण सारस्वत ने बताया कि हल्की बारिश के बाद मौसम बहुत सुहावना हो चुका है। मंडराते काले बादलो से अच्छी बारिश की आशा बंधी है। किसानों को इस बारिश से बहुत फायदा होने वाला है।

ग्राम सुरजनसर से हनुमान डूडी ने बताया कि अच्छी बारिश हुई पिछले दिनों मे हुई गर्मी से राहत की खबर

श्रीडूंगरगढ़ शहर के हालात…

error: Content is protected !!