श्रीडूंगरगढ़ लाइव…22 मई 2023। कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ के धीरदेसर पुरोहितान गांव में पानी की किल्लत को देखते हुए गांव की जसनाथ जी की बाड़ी के पास प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा द्वारा ने नया ट्यूबवेल खुदवाने के लिए ट्यूबेल खुदाई की मशीन लगाई गई। इसका कार्य दो-तीन दिनों में संपन्न हो जाएगा। मंडा ने बताया कि जिन गांव में पानी की किल्लत है वहां पर नए ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जा रहा है और पुराने ट्यूबवेल को ठीक करवा कर उन्हें सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। मंडा ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करना है।

इस अवसर पर सरपंच ओम प्रकाश सारस्वत, उप सरपंच प्रतिनिधि सुमेर सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस सचिव चेनाराम भूकर, वार्ड पंच मुखराम भुकर, पूर्व वार्ड पंच गिरधारी सिह राजपुरोहित, तोलाराम नाई, नन्दुदास स्वामी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लालचंद जी कड़वासरा व पूर्व विधायक मंगलाराम जी गोदारा का आभार जताया ।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश