श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ लाइव सटीक खबरों के साथ सामाजिक, ऐतिहासिक, स्वास्थ्यपरक कॉलम भी पाठकों के लिए प्रतिदिन प्रकाशित करता है। अब अपने पाठकों के लिए श्रीडूंगरगढ़ लाइव पोर्टल लेकर आया है “लीगल एडवाइज” यानि विधिक सलाह। युवा एडवोकेट सोहन नाथ सिद्ध आपको बताएंगे आपके अधिकारों के बारे में और आपको मिलेगी कानूनी सलाह।
अगर वैवाहिक विवाद हो और आपराधिक मामला हो तो एफआईआर दर्ज कराई जाती है। तलाक का मसला हो, बच्चों की कस्टडी को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो या फिर गुजारा भत्ता को लेकर विवाद हो तो फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाती है। इसके लिए जिस इलाके में दोनों रहते हैं और जहां विवाद हुआ है, उसके जूरिडिक्शन वाले फैमिली कोर्ट में अर्जी दायर होती है और इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है अगर आपराधिक मामला है तो उसे लगातार होने वाला अपराध माना जाता है। ऐसे में महिला जबसे उत्पीड़न शुरू हुआ हो तभी शिकायत दर्ज करा सकती है अगर मामला तलाक या गुजारा भत्ता का हो तब कभी भी केस दाखिल किया जा सकता है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल