Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शहर की पेयजल व्यवस्था बिगड़ी, कालुबास में पानी के लिए त्राही त्राही

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ कस्बे में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। जलदाय विभाग इस समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं निकाल पाया है। विभाग के कर्मचारी एक दूसरों पर अपनी जिम्मेदारी थोप रहे हैं।

लोग दबी जुबान में कह रहे है कि पानी टैंकर मालिको और जलदाय विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है।

महंगाई राहत कैंप का बहाना बनाकर यह लोग अपनी जवाबदेही से बच रहे हैं। कस्बे के वार्ड 35 के पार्षद पवन उपाध्याय ने आज वार्ड वासियों के साथ जलदाय विभाग पानी की टंकी पर A. E. N. बृजमोहन मूड के प्रतिनिधि को पानी की समस्या दूर करने के लिए ज्ञापन दिया।

पार्षद ने बताया कि कालूबास में जल समस्या बड़ी विकट स्थिति में पहुंच गई है। पानी के टैंकर 500/- से लेकर 600/- तक ले रहे हैं। मजबूरी बस लोगों को इतना महंगा पानी खरीदना पड़ रहा है। पार्षद ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जलदाय विभाग का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन देते वक्त संपत दुगड़, पवन व्यास, कमल, गोपाल उपाध्याय, रमेश प्रताप सिंह, आशीष चुरा, मालचंद बोथरा सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!