Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अवैध संबंधों के चलते दो युवकों की रातभर पिटाई, रोही में फेंका, एक की मौत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 मई 2023। अवैध संबंध के लिए एक युवक की ग्रामीणों ने रातभर पिटाई की। जिले के महाजन एरिया में एक युवती के साथ अवैध संबंधों को लेकर ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोच लिया। रातभर इनकी पिटाई की और सुबह जसवंतसर गांव की रोही में फैंक गए। सुबह तक एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर एसपी तेजस्वनी गौतम भी महाजन पहुंच गई। महाजन थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया- खोखराणा गांव का जाकिर और रोझा गांव का सुभान खान जसवंतसर के पास एक लड़की के साथ मिले। ग्रामीणों ने पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। यहां पर कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। देर रात तक इन दोनों युवकों को जमकर पीटा गया।बाद में गांव से दूर सूनसान एरिया में फैंककर चले गए। सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो युवकों को पीटा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां जाकिर को मृत घोषित कर दिया गया। सुभान को बीकानेर रैफर कर दिया। इसका ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।युवकों के साथ मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिल गई है कि किन लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की। अब दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास हो रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि जल्दी ही हत्या करने वालों को पकड़ा जाएगा।

इससे पहले चार मई को भी भाट समाज के एक युवक के साथ मारपीट की गई थी। इसका भी इलाज के दौरान पांच मई को दम टूट गया। ऐसे में हत्या का मामला दर्ज हुआ। मृतक पारस भाट था, जिसकी हत्या करने वालों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई। सोमवार को उसके परिजनों ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी तेजस्वनी गौतम से मिलकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। एसपी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!