Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

179 रक्तवीरो ने किया रक्तदान, स्व. जेठाराम जाखड़ को दी सच्ची श्रद्धांजलि

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 मई 2023।पूरे बीकानेर संभाग में श्रीडूंगरगढ़ का नाम रक्तदान के क्षेत्र में पहले पायदान पर है।

श्रीडूंगरगढ़ में समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहता है। आज समाजसेवी और रालोपा नेता स्व. जेठाराम जाखड़ की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक मुकेश जाखड़ ने बताया कि आज क्षेत्र के अनेक गाँवो से रक्तवीरो ने रक्तदान किया। कुल 220 रक्तवीरो ने पंजीयन करवाया और 179 ने रक्तदान किया तथा 22 ने रक्तदान के लिए संकल्प लिया।

 

शिविर उद्घाटन के मौके पर दिवंगत जेठाराम जाखड़ के पिता मोहनराम जाखड़ ने क्षेत्र के युवाओं को किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करने के लिए आगे आने की बात कही।

PBM अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम डॉ कुलदीप मेहरा के नेतृत्व में रक्त संग्रहण किया। भाजपा नेता छेलूसिंह शेखावत, तोलाराम जाखड़, बीसूका सदस्य विमल भाटी, बिशनाराम सिहाग, रालोपा नेता विवेक माचरा, दानाराम घिंटाला, विक्रमसिंह कोटड़िया, विजयपाल बेनीवाल, किशन गोदारा, सोहनलाल महिया, महावीर माली , कांग्रेस नेता हरीराम बाना,सुशील सेरडिया, ऐड. रणवीरसिंह खीची, श्यामसुंदर आर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजनों ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!