श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 मई 2023।जाखासर नया के गुलाराम पुत्र सालूराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में परिवाद दर्ज करवाया कि मेरे पुत्र रामेश्वरलाल उर्फ नंदलाल की शादी शारदा पुत्री लिछमणराम जाट लिखमीसर दिखणादा के साथ हुई थी। मेरी पुत्रवधु शारदा ने धारा 498ए, 8367 323 भा.द.स. का मुकदमा हमारे खिलाफ करवाया था। जो न्यायालय में विचाराधीन है। उसके पिता लिछमणराम पुत्र रामेश्वरलाल और उसके पुत्रों हेतराम, श्रवणराम व मूलाराम एवं पुत्रवधू शारदा के मामा मघाराम पुत्र हीराराम जाट दुसारणा पिपासरिया मुझे व मेरे परिवार को जानबुझकर तंग कर रहे हैं। गत 30 अप्रेल सभी आरोपी शादी में जाखासर आये हुवे थे तब मैंने इन सभी को कहा कि मुझ पर झूठा मुकद्दमा है आप राजीनामा कर लो और हमारा निपटारा करवा दो।मेरे इतना कहते सभी आरोपियों ने मुझ प्रार्थी व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकीया दी व कहा कि आपको हमारे साथ उक्त प्रकरण में राजीनामा करना हो तो हमे पांच लाख रुपए देने पड़ेंगे और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मुझे रामेश्वरलाल उर्फ नंदलाल व अमराराम पुत्र डूंगरराम जाट ने बीच बचाव करके बचाया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।