श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 मई 2023। कस्बे की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी शिक्षण संस्थान सेसोमूं स्कूल में शनिवार को अन्तर्सदनीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ये प्रतियोगिता 2 वर्गों छात्र व छात्रा वर्ग में सम्पन्न हुई। शाला के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मूल उद्देश्य छात्रों को फिजिकली फिट रखने के साथ सांगठनिक रूप से किये जा रहे प्रयासों के बारे में छात्र-छात्राओं को समझाना है।शिक्षण के साथ शारिरिक एक्टिविटी को बनाये रखना अतिआवश्यक है।छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है।
बालक वर्ग– छात्र वर्ग का फाइनल मैच एमराल्ड सदन व टोपाज सदन के बीच हुआ, जिसमें एमराल्ड सदन की टीम विजेता और टोपाज सदन की टीम उपविजेता रही। रूबी सदन इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहा।
बालिका वर्ग– छात्रा वर्ग का फाइनल मैच एमराल्ड सदन एवं सैफायर सदन के बीच हुआ, जिसमें सैफायर सदन विजेता और एमराल्ड उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में भी रूबी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।