Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ SCL फाउंडेशन के नेतृत्व मे बेटियों ने देखी thekerelastory फिल्म, पढ़ें विशेष

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 10 मई 2023

श्रीडूंगरगढ़ SCL फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत सारस्वत बामनवाली बताया की भारत मे लव जेहाद चर्म पर है और सनातनी बेटियो को कई माध्यमों से धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा और कई माध्यमों से देश से बाहर भी जबरन भेजा रहा ऐसे मे #thekerlastory फिल्म का बनना हिन्दू धर्म के लिए डूबते को तिनके का सहारा जैसा है,इस फ़िल्म की कहानी बिलकुल सत्य घटना पर आधारित है इसलिए हमारी बहन बेटियो किसी ना किसी तरीके से ये फ़िल्म दिखानी चाहिए,

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सबको आव्हान कर चुके की इस फिल्म को देखना चाहिये ,पवन सारस्वत ठुकरियासर ने सोसल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया और आज श्रीडूंगरगढ़ से 22 सनातनी बेटियो इस फ़िल्म को देखी जिनकी पूरी सुविधाओ का ध्यान SCL फाउंडेशन की तरफ से रखा गया सीमा तावनिया के नेतृत्व में इन बहनों ने फिल्म देखी और पूरा विश्वास दिलाया कि हम 22 इस फिल्म को देखने के बाद इस सच्चाई को जानने के बाद इसको आगे अग्रसित करेंगे, हमारे नजदीक इस तरीके की कहानियां नहीं बनने देंगे अगर हमारे संज्ञान में अगर कोई भी बहन ऐसे चंगुल में फंसती नजर आएगी तो हम अपने सनातनी भाइयों को जरूर अवगत करवाएंगे।

 

error: Content is protected !!