Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सटोरियो पर बड़ी कार्यवाही, करोड़ो के लेनदेन के साथ 2 गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 मई 2023। पिछले काफी समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि बीकानेर व उसके आस पास के गांवो मे सटोरियों ने अपना ठिकाना बना रखा है। जहाँ रोजाना करोड़ों रुपये का सट्टा खेला जाता है।  आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर डीएसटी टीम ने कोलायत पुलिस के साथ मिलकर सटोरिये के कोलायत अड्डे पर छापा मारकर दो सटोरियों को दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सट्टे की शिकायत मिलने पर एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई रामकरण, हैडकांस्टेबल कानदान, लखविंदर सिह व एफसी पूनम ने जानकारी हासिल की, इसमे लखविंदर की भूमिका अहम रही। पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने पर रविवार शाम को सटोरिये के अड्डे पर पुलिस दल के साथ डीएसटी व कोलायत पुलिस ने मिलकर दबिश दी। पुलिस ने मौके से जुगल गहलोत व जितेंद्र किराडू को पकड़ा इनके कब्जे से 16 मोबाइल, 2 लेपटॉप व एक अटेची व करीब करोड रुपये की लेन देन का हिसाब मिला है। पुलिस देर रात तक इनसे पूछताछ कर रही थी कि ये किस लिए काम कर रहे थे। नाम सामने आने पर पुलिस उसपर भी कारवाही कर सकती है। एसपी ने कहा जिले मे कोई भी अपराधिक काम नही होने दिया जायेगा।

error: Content is protected !!